Jammu and Kashmir: हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकोल महकम के कमिश्नर सेक्रेटरी तलत परवेज रूहेला ने गांदरबल जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के हवाले से अब तक हुए डेवलपमेंट का जाएजा लिया.
वहीं, इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्यामबीर सिंह ने यात्रा को लेकर एक सिलसिलेवार रिपोर्ट पेश की. इसके अलावा कमिश्नर सेक्रेटरी को जिन जिला पंचायतों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में कवर किया जा चुका है उसका भी ब्यौरा दिया गया. साथ ही केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीमों का फायदा पान वाले लोगों की भी जानकारी दी गई.
गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक जिले में अब तक एक लाख बीस हजार लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रोग्राम में शामिल हो चुके हैं. साथ ही अलग-अलग सरकारी स्कीमों से फायदा उठा चुके 2552 लोगों ने 'मेरी कहानी मेरी जबानी' प्रोग्राम के तहत लोगों के साथ अपने तजर्बात साझां किए.
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जनता के रुझान और उनके रिस्पॉन्स के मुताबिक ये यात्रा कामयाब साबित हो रही है. वहीं, कमिश्नर सेक्रेटरी जिला इन्तेजामिया के मैनेजमेंट से बेहद खुश दिखे.
वहीं, यात्रा को लेकर किए गए इन्तेजामात की तारीफ करते हुए कमिश्नर सेक्रेटरी ने कहा कि हमें इस बात को यकीनी बनाना होगा ताकि देही इलाकों में रहने वाले सभी लोगों तक सरकारी स्कीमों का फायदा पहुंचे.
हॉस्पिटैलिटी एंड प्रोटोकोल महकम के कमिश्नर सेक्रेटरी तलत परवेज रूहेला ने गांदरबल जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के हवाले से अब तक हुए डेवलपमेंट का जाएजा लिया.
वहीं, इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्यामबीर सिंह ने यात्रा को लेकर एक सिलसिलेवार रिपोर्ट पेश की. इसके अलावा कमिश्नर सेक्रेटरी को जिन जिला पंचायतों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में कवर किया जा चुका है उसका भी ब्यौरा दिया गया. साथ ही केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीमों का फायदा पान वाले लोगों की भी जानकारी दी गई.
गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक जिले में अब तक एक लाख बीस हजार लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रोग्राम में शामिल हो चुके हैं. साथ ही अलग-अलग सरकारी स्कीमों से फायदा उठा चुके 2552 लोगों ने 'मेरी कहानी मेरी जबानी' प्रोग्राम के तहत लोगों के साथ अपने तजर्बात साझां किए.
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जनता के रुझान और उनके रिस्पॉन्स के मुताबिक ये यात्रा कामयाब साबित हो रही है. वहीं, कमिश्नर सेक्रेटरी जिला इन्तेजामिया के मैनेजमेंट से बेहद खुश दिखे.
वहीं, यात्रा को लेकर किए गए इन्तेजामात की तारीफ करते हुए कमिश्नर सेक्रेटरी ने कहा कि हमें इस बात को यकीनी बनाना होगा ताकि देही इलाकों में रहने वाले सभी लोगों तक सरकारी स्कीमों का फायदा पहुंचे.