Public Library in Banihal : बनिहाल में छात्रों के लिए रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट तैयार करेगा लाइब्रेरी !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 14, 2024, 06:27 PM IST

Jammu and Kashmir : रामबन जिले में नौजवानों को शिक्षा से जोड़ने और जम्मू कश्मीर में आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देने के मकसद से प्रशासन ने एक अहम पहल की है. दरअसल, बनिहाल में सरकार की ओर से एक मयारी किस्म की लाइब्रेरी कायम की जा रही है.

बता दें कि रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट की तरफ से बनाई जा रही इस लाइब्रेरी की तामीर पर 47 लाख रुपये खर्च होंगे. लाइब्रेरी में एक बड़ा स्टडी हॉल होगा. जिसमें राउंड स्टडी टेबल और प्रोजेक्टर के अलावा कई दूसरी डिजिटल सुविधाएं भी मौजूद होंगी. जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मदद मिलेगी.  

केसर टीवी की टीम से बात करते हुए आर एंड बी मोहकमे के सीनियर अहलकार इम्तियाज अहमद खांडे ने कहा कि इस लाइब्रेरी के जरिए जहां स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मदद मिलेगी  वहीं, इससे तलबा को  जम्मू कश्मीर की तहजीब सकाफत को भी बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलेगी.