Fire in Hospital : रामबन के PHC अस्पताल में लगी आग, इमारत का एक हिस्सा जलकर खाक !

Written By Vipul Pal Last Updated: May 16, 2024, 01:20 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आज तड़के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में आग लग गई. जिले के राजगढ़ स्थित PHC में  आग लगने से अस्पताल का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया. 

वहीं, चिकित्सा केंद्र के CMO कमल जी जादू और बटोत के BMO, डॉ. ओपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा, अस्पताल में आग की घटना को लेकर, राजगढ़ के स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया. साथ ही, घटना पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई. 

इसके अलावा, रामबन के CMO डॉ. कमल जी जादू के मुताबिक, जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.

डॉ. कमल जी जादू बताते हैं कि ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग केवल टीकाकरण कक्ष तक ही सीमित रही. जिसमें, दो आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर (ILRs), एक डीप फ्रीजर और एक डेंटल चेयर आग में जलकर खाक हो गए. 

सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया. 

CMO ने कहा कि फिलहाल, वह एक आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर (ILRs) और एक डीप फ्रीजर की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे. लेकिन डेंटल चेयर बदलने में कुछ समय लगेगा.