Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के रामबन में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित पेरा कुन्फर सुरंग के दक्षिण पोर्टल के पास भूस्खलन (Landslide) और जमीन धंसने के कारण खानी पेरा क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले सुरंग के साउथ पोर्टल पर लैंडस्लाइड हुआ था. हाल ही में बनी पेरा कुन्फर सुरंग पर लैंडस्लाइड के कारण, अधिकारियों ने सुरंग के दक्षिणी पोर्टल को बंद कर दिया था. लेकिन यातायात को सुरंग की दूसरी ट्यूब के माध्यम से डायवर्ट किया गया था.
बता दें कि खानीपेरा गांव जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सटा हुआ है. स्थानीय लोगों बताते हैं कि पहाड़ की ढलानों पर दरारें दिखाई दे रही हैं. जिसके वजह से वे पिछले कुछ दिनों से सो नहीं पा रहे हैं. उन्हें डर है कि जमीन धंसने से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ेंगी और इससे उनके घर तथा कृषि भूमि को नुकसान होगा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ साल पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ठेकेदार कंपनियों द्वारा अवैज्ञानिक तरीके से जमीन काटने के कारण इलाके में भूस्खलन शुरू हुए. कंपनियों द्वारा ढलानों पर कोई दीवार नहीं बनाई गई. उन्होंने कहा कि जमीन धंसने और लैंडस्लाइड के समय हमने संबंधित एजेंसी से संपर्क किया. और उनसे आवश्यक कदम उठाने की मांग की. लेकिन उन्होंने हमें झूठे आश्वासन दिए.
ऐसे में इलाके में रहने वाले प्रदीप सिंह बताते हैं कि ढलानों पर तेजी से दरारें दिखाई दे रही हैं. उन्होंने दावा किया कि NHAI के ठेकेदार और उप-ठेकेदार कंपनियों की लापरवाही के कारण इलाके में जमीन धंसने लगी है. इसके साथ ही, उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस मामले में हस्तक्षेप करने और संबंधित प्राधिकरण को बिना देरी किए एहतियाती कदम उठाने का निर्देश देने की अपील की है.