Vote at Home : अब घर से वोट डालेंगे घाटी के बुज़ुर्ग और विकलांग, इलेक्शन कमीशन ने लिया फैसला !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 14, 2024, 03:18 PM IST

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार इलेक्शन कमीशन की ओर से बुजुर्गों और विकलांग लोगों के लिए घर पर ही वोटिंग की सुविधा देने पर काम किया जा रहा है.

दरअसल, अब 85 वर्ष से ज़्यादा की उम्र के वोटर्स और PWDs घर से वोटिंग करने की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं . इसी कड़ी में रविवार को रामबन के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (DEO) बसीर-उल-हक चौधरी ने सख़्त सिक्योरिटी के साथ पोलिंग स्टाफ की गाड़ी को रवाना किया. 

ये स्पेशल पोलिंग स्टाफ, AC-55 बनिहाल और AC-54 रामबन में बुजुर्गों और विकलांगों के घर जाकर पोस्टल बैलट से उनका वोट लेंगे . 

वहीं, इस मौक़े पर असिसटेंट रिटर्निंग ऑफिसर, 54-AC हरपाल सिंह, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अब्दुल जब्बार और नोडल ऑफिसर मोहम्मद आरिफ लोन भी मौजूद रहे ...