Jammu and Kashmir: कठुआ में प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम को लेकर बारवाल गांव में लोगों की ओर से भावे शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में फोरेस्ट डिपार्टमेंट के पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
गौरतलब है कि रविवार को यात्रा में राम से संबंधित झांकियां भी पेश की गईं. आपको बता दें, भजन कीर्तन करते हुए, लोगों ने बड़ी तादाद में यात्रा में हिस्सा लिया.
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए, राजीव jasrotia ने कहा कि 500 सालों के बाद राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. और इसी हवाले से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देशभर में लोग भगवान राम मंदिर बनने को लेकर खुशी जता रहे हैं.
इसके बादस राजीव जसरोटिया ने यात्रा में मौजूद तमाम राम भक्तों को शुभकामनाएं पेश की...