Jammu and Kashmir: वादी ए कश्मीर की महिलाओं को अपनी काबिलियत को दिखाने का भरपूर मौका मिले इसके मद्देनजर श्रीनगर में दो दिवसीय रलुन मिलन 2023 का इनेकाद किया जा रहा है. बता दें कि इस प्रोग्राम के जरिए हैंडीक्राफ्ट, कैलिग्राफी, बेकिंग, कुकिंग, एंब्रायडरी और दीगर घरेलू सेनअत में नुमायां कारकरदगी का मुजाहिरा कर रही ख्वातीन को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया गया है.
गौरतलब है कि दो दिनों के इस प्रोग्राम की खास बात ये है कि ये प्रोग्राम पूरी तरह महिलाओं पर केंद्रित है यानी मेजबान और मेहमान दोनों ख्वातीन ही हैं. हांलाकि, यहां पहुंचने वाले खरीदारों में मर्द ख्वातीन सभी शामिल रहे.
वहीं, इस मौके पर प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर का कहना है कि इसके जरिए महिलाएं एंटरप्रेन्योरशिप के टैलेंट का एतराफ कर उनकी हौसला अफजाई करना है. रलुन मिलन 2023 के प्रोग्राम में पचास से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमें हैंडीक्रॉफ्ट और अलग-अलग प्रोडेक्ट्स की नुमाइश लगाई गई.
बता दें कि इन अलग-अलग स्टॉल्स पर गर्म कपड़े से लेकर रोजाना की इस्तेमाल की चीजें, मेकअप, लेडीज फुटवियर, बैग और खाने पीने की चीजों के स्टॉल तक लगाए गए हैं. वहीं, महेंदी, कैलिग्रॉफी और मिट्टी की बनी रवायती चीजों के स्टॉल्स पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई.
वादी ए कश्मीर की महिलाओं को अपनी काबिलियत को दिखाने का भरपूर मौका मिले इसके मद्देनजर श्रीनगर में दो दिवसीय रलुन मिलन 2023 का इनेकाद किया जा रहा है. बता दें कि इस प्रोग्राम के जरिए हैंडीक्राफ्ट, कैलिग्राफी, बेकिंग, कुकिंग, एंब्रायडरी और दीगर घरेलू सेनअत में नुमायां कारकरदगी का मुजाहिरा कर रही ख्वातीन को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया गया है.
गौरतलब है कि दो दिनों के इस प्रोग्राम की खास बात ये है कि ये प्रोग्राम पूरी तरह महिलाओं पर केंद्रित है यानी मेजबान और मेहमान दोनों ख्वातीन ही हैं. हांलाकि, यहां पहुंचने वाले खरीदारों में मर्द ख्वातीन सभी शामिल रहे.
वहीं, इस मौके पर प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर का कहना है कि इसके जरिए महिलाएं एंटरप्रेन्योरशिप के टैलेंट का एतराफ कर उनकी हौसला अफजाई करना है. रलुन मिलन 2023 के प्रोग्राम में पचास से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमें हैंडीक्रॉफ्ट और अलग-अलग प्रोडेक्ट्स की नुमाइश लगाई गई.
बता दें कि इन अलग-अलग स्टॉल्स पर गर्म कपड़े से लेकर रोजाना की इस्तेमाल की चीजें, मेकअप, लेडीज फुटवियर, बैग और खाने पीने की चीजों के स्टॉल तक लगाए गए हैं. वहीं, महेंदी, कैलिग्रॉफी और मिट्टी की बनी रवायती चीजों के स्टॉल्स पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई.