Jammu and Kashmir : राजौरी शहर के जवाहर नगर स्थित सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है. दरअल, रविवार रात चोरों ने स्कूल में घुसकर बायोमेट्रिक मशीन, अहम दस्तावेज और अन्य कीमती सामान चुरा लिया.
अलमारी तोड़ी, संपत्ति को भी पहुंचाया नुकसान
चोरों ने स्कूल के अंदर घुसकर एक अलमारी का ताला तोड़ दिया और अहम रिकॉर्ड/दस्तावेज अपने साथ ले गए. इसके अलावा, उन्होंने स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.
सुबह स्टाफ पहुंचा तो टूटा पड़ा था ताला
घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार सुबह स्कूल स्टाफ पहुंचा. उन्होंने स्कूल के अंदर का बिखरा हुआ सामान देखा तो चौंक गए. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस जांच में जुटी, केस दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया. अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
बता दें कि राजौरी जिले में इससे पहले भी कई चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि, कई मामलों को पुलिस ने सुलझाया है, लेकिन बार-बार हो रही वारदातों से लोग डरे हुए हैं.
स्थानीय लोगों और स्टाफ ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए.
प्रशासन ने दिया कड़ी कार्रवाई का भरोसा
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.