Terrorist Movement : पुंछ और राजौरी में आतंकियों की हलचल, सर्च ऑपरेशन तेज...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 25, 2025, 02:07 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों के पहाड़ी और जंगलों वाले इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की खबरों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी मिलते ही सेना और पुलिस ने मिलकर एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों को इन इलाकों में देखा गया है और आशंका जताई जा रही है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस खतरे को देखते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके के संवेदनशील हिस्सों की घेराबंदी कर दी है और घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है.

सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. अभियान के दौरान इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन सुरक्षा बलों की तैनाती से लोगों में विश्वास भी बना हुआ है.

घरों, खेतों और जंगलों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी आतंकी बचकर भाग न सके. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि लोगों की सामान्य दिनचर्या ज्यादा प्रभावित न हो, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.

इस बीच, इलाके में इंटरनेट पर भी नजर रखी जा रही है और कुछ स्थानों पर अस्थायी रूप से नेटवर्क भी बंद किया गया है, ताकि आतंकी आपस में संपर्क न कर सकें.

सेना और पुलिस मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं और जल्द ही आतंकियों को पकड़ने या खत्म करने की उम्मीद जताई जा रही है. सुरक्षा बलों का कहना है कि वे हर हाल में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे...