Sampoornata Abhiyan : राजौरी के खवास में 'संपूर्णता अभियान' का आगाज, 3 महीने तक चलेगा अभियान...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 05, 2024, 06:58 PM IST

Jammu and Kashmir : राजौरी जिले के ख्वास ब्लॉक में शुक्रवार को संपूर्णता अभियान का आगाज़ किया गया. ये अभियान लगातार 3 महीनें तक चलेगा. 

बता दें कि इस अभियान के तहत 6 पैरामीटर तय किए गए हैं, जिनपर परफेक्शन के साथ काम किया जाएगा ताकि संपूर्णता के सिद्धांत को पूरा किया जा सके. 

इस प्रोग्राम में राजौरी के डिस्ट्रीक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर ओम प्रकाश भगत के अलावा पंचायती राज इंस्टीट्यूशन के कई पुराने सदस्य भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में DDC ओम प्रकाश ने अफ़सरान को मिलकर काम करने पर ज़ोर दिया. और तय वक़्त के अंदर अपने काम को मुकम्मल करने की हिदायत दी.

यही नहीं, इस प्रोग्राम में इलाके के स्थानीय लोगों ने भी कुछ मुद्दे उठाए और डीडीसी के सामने रखे. डीडीसी ने लोगों के मुद्दों को सुना और अफसरों को उनकी परेशानियों के समाधान के निर्देश दिए.

बता दें कि 'संपूर्णता अभियान' प्रोग्राम सरकार के ओर से देश के 112 जिलों और 500 ब्लॉक में चलाई जा रही एक योजना है. जिसके तहत एजुकेशन, हेल्थ, न्यूट्रीशन, एग्रीकल्चर और वैक्सिनेशन समेत सोशल डेवलपमेंट पर काम होगा.