Pariksha Par Charcha: राजौरी के निखिल सूदन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की 'परीक्षा पर चर्चा'

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 17, 2025, 12:23 PM IST

Jammu and Kashmir : राजौरी के छात्र निखिल सूदन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा' में मुलाकात कर इतिहास रच दिया है. दरअसल, यह पहली बार है जब बॉर्डर वाले जिले से किसी छात्र ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. निखिल, राजौरी के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर 'परीक्षा पे चर्चा' में कामयाब तौर पर हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री से सीधे मलाकात का मौका हांसिल किया. उनकी इस उपलब्धि से जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई है.

स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस मौके पर गर्व फख्र जाहिर करते हुए इसे संस्थान, जिले और पूरे केंद्र शासित प्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल बताया. उन्होंने कहा कि निखिल की यह कामयाबी अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी.

आपको बता दें कि 'परीक्षा पे चर्चा' प्रधानमंत्री की वार्षिक पहल है, जो छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. इस कार्यक्रम में देशभर के छात्र अपने शैक्षणिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा करते हैं. निखिल की भागीदारी ने बॉर्डर इलाकों के छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है, यह साबित करते हुए कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती.

निखिल की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शिक्षकों और सहपाठियों ने भी गर्व जताया है. उनके पिता ने कहा कि निखिल की मेहनत और समर्पण ने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि निखिल भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छुएगा.

इस मौके पर स्थानीय प्रशासन ने भी निखिल को बधाई दी है. जिला उपायुक्त ने कहा कि निखिल की यह सफलता जिले के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में और भी छात्र ऐसे मंचों पर जिले का नाम रोशन करेंगे.

निखिल की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के छात्र भी कड़ी मेहनत और समर्पण से बड़े सपने साकार कर सकते हैं. उनकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.