Bridge Collapse: राजौरी में तूफान से भयंकर तबाही, हंजाना और बरेरी के बीच बन रहा पुल गिरा!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 17, 2025, 11:37 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार रात आई तेज आंधी और तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान हंजाना और बरेरी गांवों को जोड़ने वाला एक अधूरा पुल ढह गया. पुल का निर्माण बीते कुछ सालों से जारी था, लेकिन अचानक आए इस प्राकृतिक कहर ने पूरे पुल जमींदोज कर दिया.

हादसे की खबर मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हालात का जायजा लिया और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. फिलहाल राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

पुल का गिरना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका है. लोगों ने बताया कि इस पुल के निर्माण में पहले ही काफी देरी हो चुकी थी और अब यह नया हादसा इस प्रोजेक्ट में और रुकावट डाल सकती है. गांव वालों का कहना है कि यह पुल उनके लिए बेहद जरूरी था, क्योंकि यह हंजाना और बरेरी गांवों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करता है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता शुरू से ही संदेह के घेरे में थी. अब जबकि तूफान में पुल गिर गया, तो यह सवाल उठता है कि निर्माण में क्या तकनीकी खामियां थीं?

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक तकनीकी टीम गठित करने की बात कही है, जो पुल गिरने के कारणों की गहराई से जांच करेगी. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल, गांव वालों को एक बार फिर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, जब तक कि नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू नहीं होता. लोगों ने सरकार से अपील की है कि निर्माण जल्द शुरू कराया जाए ताकि इलाके की कनेक्टिविटी बहाल हो सके.