Surinder Choudhary : रविंद्र रैना को करारी शिकस्त देने वाले सुरिंदर चौधरी बने जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 16, 2024, 07:12 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की नई सरकार में एक डिप्टी सीएम समेत पांच मंत्री बनाए गए हैं. सुरिंदर चौधरी को उमर अब्दुल्ला की सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है. 2024 के असेंबली इलेक्शन में जम्मू-कश्मीर के नए डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर नौशेरा विधानसभा सीट पर भाजपा की जम्मू-कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष रविंद्र रैना जैसे दिग्गज नेता को हराया था. सुरिंदर चौधरी को 35 हज़ार 69 वोट मिले थे, जबकि रविंद्र रैना को सिर्फ़ 27 हज़ार 250 वोट मिले थे.

गौरतलब है कि सुरिंदर चौधरी ने रविंद्र रैना को 7,819 वोटों से हराया है. बता दें कि इससे पहले 2014 में नौशरा विधानसभा सीट पर हुए इलेक्शन में रविंद्र रैना ने सुरिंदर चौधरी को हराकर जीत हासिल की थी. उस वक़्त सुरिंदर चौधरी महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से इलेक्शन लड़े थे. नेकां-कांग्रेस गठबंधन के अकेले ग़ैर मुस्लिम विधायक सुरेंद्र चौधरी को रविंद्र रैना जैसे दिग्गज नेता को हराने का इनाम डिप्टी सीएम के ओहदे के तौर पर दिया गया है.

जाट तबक़े से ताल्लुक रखने वाले सुरिंदर चौधरी जम्मू-कश्मीर के जाने-माने नेताओं में से एक हैं. वह महबूबा मुफ्ती के बेहद करीबी माने जाते थे. इससे पहले वे जम्मू कश्मीर स्टेट लेजिस्लेटिव काउंसिल के मेम्बर भी रहे हैं. हालांकि, साल 2022 में महबूबा मुफ्ती के कुछ मामलों पर मतभेद के चलते उन्होंने पीडीपी को अलविदा केह दिया था. पीडीपी छोड़ने के बाद सुरिंदर चौधरीने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. जिसके, एक साल बाद उन्होंने भाजपा छोड़कर नेशनल कॉन्फ्रेंस ज्वाइन कर ली थी...