MP Miyan Altaf : मियां अल्ताफ़ ने किया GMC राजौरी का दौरा !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 08, 2024, 05:01 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजोरी से सांसद (MP) मियां अल्ताफ़ ने रविवार को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने कॉलेज में जारी डेवलपमेंट वर्क्स का जाएज़ा लिया. 

इस मौक़े पर उनके साथ MLA इफ्तिखार अहमद भी मौजूद रहे. उन्होंने GMC प्रशासन के साथ मीटिंग की अध्यक्षता की... मीडिया से बात करते हुए मियां अल्ताफ़ ने मरीज़ों की देखभाल की ज़रूरत को पूरा करने के लिए कॉलेज में सहूलतों को अपग्रेड करने की अहमियत पर ज़ोर दिया और उमर अब्दुल्ला सरकार से कॉलेज के कामकाज में मज़ीद बेहतरी लाने के लिए सहयोग की अपील की. 

उन्होंने कॉलेज से अहम डिपार्टमेंट्स के लिए एक करोड़ रुपए की फंडिंग का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि GMC राजौरी पीर पंजाल खित्ते का सबसे अहम मेडिकल सुविधाओं के इदारों में से एक है और मरीज़ों की देखभाल की ज़रूरत के मुताबिक़ इसका सही काम करना वक़्त की ज़रूरत है...