Breaking News : राजौरी के ढंगरी गांव में मिला Bomb, बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंच किया नष्ट!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 25, 2025, 07:25 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ढंगरी गांव में गुरुवार शाम को एक विस्फोटक शेल (गोला) मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षा बलों की सतर्कता से इसे समय रहते सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया और बड़ी घटना टल गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ मजदूर खेतों में काम कर रहे थे तभी उन्हें एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. उन्होंने तुरंत शोर मचाया और अन्य लोगों को मौके पर बुलाया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad - BDS) को तुरंत बुलाया गया, जिसने उस शेल को अपने कब्जे में लेकर नियंत्रित तरीके से उसे नष्ट किया. इस कार्रवाई को पूरी सुरक्षा के साथ अंजाम दिया गया ताकि आसपास के लोगों को कोई खतरा न हो.

एक अधिकारी ने बताया कि यह शेल संभवतः एक स्मोक शेल (Smoke Shell) था, जिसे आमतौर पर सैन्य अभ्यास और ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, ऐसे किसी भी संदिग्ध वस्तु को लेकर कोई भी जोखिम नहीं लिया जा सकता.

सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से कोई भी अनहोनी टल गई और इलाके में फिर से शांति का माहौल बहाल हो गया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए, तो वे उसे न छुएं और तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें.