Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी रविवार को डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने असेंबली हल्के नौशेरा पहुंचे. इस मौक़े पर उन्होंने सुंदरबनी से लेकर नौशेरा तक रोड शो निकाला.
नौशेरा पहुंचने पर लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया. रोड शो के बाद डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरनी ने नौशेरा बस स्टांड पर आयोजित प्रोग्राम में लोगों को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर की तरक़्क़ी के लिए सरकार 24 घंटे काम करेगी.
इसके साथ ही, उन्होंने लोगों की परेशानियों को दूर करने का यक़ीन दिलाया. वहीं, मंच के सुरिंदर चौधरी ने पूरे पीर पंजाल को डिप्टी सीएम के तौर पर मुनाइंदगी देने के लिए नेशनल कान्फ्रेंस और उमर अब्दुल्ला का शुक्रिया अदा किया...