Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के बनिहाल में हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की कमिशनर सेक्रेटरी मंदीप कौर ने एक पब्लिक ऑउटरीज प्रोग्राम का अध्यक्षता की. जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया.
पब्लिक ऑउटरीच प्रोग्राम के दौरान, कमिश्नर सेक्रेटरी ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस प्रोग्राम के दौरान, रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर उल हक़ भी मौजूद रहे. उनके अलावा, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए.
आपको बता दें कि कमिश्नर सेक्रेटरी ने लोगों की परेशानियों को सुना और जल्दी ही उनका हल करने का आश्वासन दिया. वहीं, प्रोग्राम के मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रोग्राम के जरिए, जिला प्रशासन
सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ रहा है. जिसके बाद, जिले की आम जनता सीधे तौर पर प्राशासन तक अपनी बात पहुंचा सकती है.
मुख्य अतिथि ने आउटरीच प्रोग्राम के तहत जनता और प्रशासन के सीधे संवाद पर कहा कि यही कारण है कि जनता के लिए यह प्लेटफॉर्म बेहद जरूरी है.
इसके अलावा, इस प्रोग्राम में अलग-अलग विभागों द्वारा स्टॉल्स भी लगाए गए. जहां, लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई.