Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में थन्नामंडी पुलिस थाने के करीब कलास इलाक़े में बुधवार को एक टाटा सूमो कार 100 फुट खाई में जा गिरी. गहरी खाई में गिरने के बाद इस हादसे में 6 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए.
6 बुरी तरह घायल
गौरतलब है कि ये हादसा कलास इलाके के थन्नामंडी-अलाल रोड पर हुआ. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को थन्नामंडी से अलाल की ओर जा रही एक तेज रफ्तार टाटा सूमा कार कलास इलाक़े में एक मोड़ पर बेक़ाबू हो गई. जिसके बाद ये बेकाबू कार सीधे 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं.
5 को पहुंचाया GMC अस्पताल
हादसे के वक्त यहां मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन इस हादसे की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों के बचाव और राहत का काम शुरू किया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने इन ज़ख़्मियों को थन्नामंडी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इलाज के दौरान 6 में से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसके चलते उनके प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें राजौरी के GMC अस्पताल शिफ्ट किया गया.
थन्नामंडी पुलिस ने किया मामला दर्ज
आपको बता दें कि इस हादसे बाद थन्नामंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है...