Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भीषण सड़क हादसा पेश आया है. दरअसल, बुधवार सुबह एक मिनी केंटर बस पलट गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत और 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.
जिसके बाद हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया. साथ ही स्थानीय पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी. सूचना के मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
गौरतलब है कि इस हादस के दौरान बस में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह पुंछ-राजोरी हाईवे पर मंजाकोट से राजोरी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मिनी केंटर बस (Mini Bus) पलट गई. बता दें के पलटने से पहले ये बस दो कारों से टकराई. जिसके बाद ये बस पलट गई.
बता दें कि राजौरी-पुंछ हाईवे पर मौजूद ठंडी कस्सी राधा स्वामी भवन के पास ये बस हादसा हुआ. मिनी कैंटर बस में कुल 35 लोग सवार थे, स्कूली बच्चों भी शामिल हैं. इनमें से 22 यात्रियों को चोट पहंची है.
गौरतलब है कि हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोट पहुंची है. वहीं, एक की मौके पर ही मौत हो गई. गौरतलब है कि हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए राजौरी के GMC पहुंचाया गया है.