जम्मू कश्मीर Snowfall: कश्मीर घाटी में बर्फबारी से टूरिस्ट और टूरिज़्म बिज़नेस से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए. तो वहीं इस बीच रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी वादी के इस खूबसूरत नज़ार के फैन होते नज़र आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बर्फबारी का एक बेहद मनमोहक नज़ारा शेयर किया जिसे देखने के बाद आप भी अपनी खुशी को रोक नही पाएंगे.
हाल ही में अपने सोशल मीडिया 'X' पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बर्फ को चीरकर चलती ट्रेन का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'कश्मीर की वादियों में स्नोफॉल.'
आपको बता दें कि रेलमंत्री द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें हैं. इस वीडियो को देखकर एक यूज़र ने लिखा- कि ये पिक्चर के हिसाब से स्विट्ज़रलैंड लग रहा है वहीं एक दूसरे यूज़र ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि ये पीएम मोदी की दूरदर्शिता की वजह से ही हो रहा है. ये विकसित भारत है. पिछले 24 घंटे में इस वीडियो को लाखों की लोग देख चुके हैं.