Rahul Gandhi Kargil Speech: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने लद्दाख दौरे के आखिरी दिन करगिल में एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच स्पीच देते हुए कहा, कि चीनी सीमा से सटा लद्दाख भारत की एक अहम रणनीतिक जगह है. राहुल बोले कि, जब मैं पैंगोंग झील पर गया तो ये साफ हो गया है कि चीन ने भारत की हजारों कि.मी. जमीन छीन ली है. उन्होंने कहा कि ये दुख की बात है कि पीएम मोदी ने संसद में बोले थे कि चीन ने भारत से एक इंच भी जमीन नहीं छिनी. जबकि लद्दाख का हर व्यक्ति यहां की सच्चाई जानता है कि पीएम मोदी की ये बात पूरी तरह झूठ है.
शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख की जनता के दिलों में कांग्रेस की विचारधारा बसी हुई है. राहुल ने कहा कि आपक सबकी शिकायत है कि आवाज दबाई जा रही है. आपकी मांग है कि, सबसे पहले अपनी एक राजनीतिक आवाज होनी चाहिए. लद्दाख के केंद्र शासित राज्य बनने के बावजूद भी जनता की आवाज दबाई जा रही, उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. दूसरी समस्या ये है कि लोगों को शिकायत है कि उनसे रोजगार देने के झूठे वादे किए गए थे, लेकिन सच्चाई सबके सामने है, लद्दाख बेरोजगारी के एपीसेंटर में तब्दील हो चुका है. 5जी के जमाने में लद्दाख में आज के वक्त में मोबाइल नेटवर्क नहीं हैं. एयरपोर्ट तो बनाए गए, लेकिन हवाई जहाज नहीं हैं.
राहुल ने कहा, "मैंने अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान आपकी शिकायतें और मांग सुनी. कांग्रेस हमेशा आपके साथ है. आपके अधिकार, रोजगार और कल्चर को बचाने के लिए हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं. पूरी दुनिया जानती है कि लद्दाख नेचुरल रिसोर्सेज से भरा पड़ा है. जहां 21वीं सदी में पूरी दुनिया सोलर एनर्जी की बात कर रही है. वहीं सोलर एनर्जी के लिए बेहतरीन संभावनाओं वाले लद्दाख पर मौजूदा सरकार को कोई ध्यान नहीं है. भाजपा जानती है कि, अगर लद्दाख की आम जनता को प्रतिनिधित्व दिया गया तो वे यहां की जमीन नहीं छीन पाएंगे. ये पूरा मामला ही जमीन का है. भाजपा यहां आपकी जमीन छीनकर, अडानी जैसे उद्योगपतियों के बड़े बड़े प्रोजेक्ट लगाना चाहती है."
वहीं राहुल गांधी ने युद्ध को लेकर लद्दाख वासियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, कि जब भी किसी युद्ध में हिन्दुस्तान को जरूरत पड़ी है तब कारगिल और पूरे लद्दाख की जनता ने बहुदुरी दिखाई है. ये बहादुरी आपके इतिहास दिखती है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस देश में विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग रहते हैं तो हम सब को पूरी मोहब्बत से एक दूसरे के साथ रहना चाहिए. आखिर में मैं कहूंगा कि मैंने पूरा लद्दाख घूमा और ये सचमुच हिंदुस्तान का सबसे शानदार प्रदेश है. यहां के लोगों के दिलों में और बातों में प्यार झलकता है.