Jammu and Kashmir : पुलवामा के प्रीचू इलाक़े के लोगों ने Kashmir Power Development Corporation department के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया . दरअसल, प्रीचू इलाक़े के लोग बिजली सप्लाई को पुलवामा के मेन ग्रिड स्टेशन से पिंगलेना ग्रिड स्टेशन में शिफ्ट करने से नाराज़ हैं .
इलाके के लोगों की शिकायत है कि इस इलाक़े में लोग बिजली की कटौती से बेहद परेशान हैं, जबकि जिले के अन्य इलाक़ों में सही ढंग से बिजली पहुंच रही है . उन्होंने कहा कि पावर सप्लाई शिफ्ट होने से इलाक़े में बिजली की परेशानी बढ़ गई है .
स्थानीय लोगों ने बिजली डिपार्टमेंट पर अनदेखी का भी इल्ज़ाम लगाया है. लोगों का कहना है कि बार बार शिकायत के बाद भी उनकी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है . वहीं, अब लोगों नेजिले के डिप्टी कमिश्नर से इस मामले में मदाख़लत की अपील की है.