Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के डराना चौक में मंगलवार को लोगों ने जल शक्ति महकमे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया .
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने जल शक्ति महमके पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि पिछले काफ़ी वक्त से यहां पानी की सप्लाई नहीं आ रही. जबकि दूसरी तरफ पानी की सभी लाइने, नालों में डाली गई हैं .
लोगों ने शिकायती लहजे़ में कहा कि इस रमज़ान के महीने में भी लोगों को पानी कि किल्लत से झूझना पड़ रहा है. साफ पानी की सप्लाई ने होने से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं .
उन्होंने कहा कई जल शक्ति महमके के अफ़सरान को परेशानी के बारे में बताया गया है. हालांकि कोई इस ओर ध्यान नहीं देता है . इलाके के लोगों ने डिप्टी कमिश्नर से इस मामले में दख़ल देने की अपील की है .
वहीं, इस मामले पर मेंढर के तहसीलदार राहुल बसोत्रा का कहना है कि जल्द ही लोगों की इस परेशानी को दूर किया जाएगा.