Jammu Public Darbar : पुंछ में बीजेपी ने लगाया पब्लिक दरबार, लोगों की परेशानियां सुनी

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 24, 2024, 04:24 PM IST

जम्मू BJP : जम्मू पुंछ से लोकसभा सांसद जुगल किशोर की अध्यक्षता में पब्लिक दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार में सांसद जुगल किशोर समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. 

त्रिकुटा नगर जम्मू में पार्टी हेडक्वाटर में लगे इस पब्लिक दरबार में त्रिकुटा नगर के स्थानीय लोगों के आसपास के गांव के सैंकडों लोग भी अपनी-अपनी समस्याओं का पिटारा लेकर पहुंचे. लोगों ने बिजली, पानी, खस्तहाल सड़कों समेत कई अन्य मुद्दों से सांसद जुगल किशोर को अवगत कराया. 

यही नहीं, सांसद जुगल किशोर ने भी सभी लोगों की परेशानियां पूरे इत्मिनान से सुनी और उन्हें समाधान का पूरा आश्वसन भी दिया. 

मकामी लोगों की माने तो, अपने इलाके में वो लोग आज भी बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस पब्लिक दरबार में बिजली, पानी जैसी बुनियादी ज़रुरतों के लिए जल्द जरूरी कदम उठाने की मांग की है. 

उधर, इस मौके पर बोलते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि, सैंकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं जिन्हें वो हल करवाने का पूरा प्रयास करेंगे और उन्हें विश्वास है कि तमाम लोगों की परेशानियों को हल किया जाएगा.