Udhampur News : उधमपुर रेलवे स्टेशन के नाम पर बवाल, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

Written By Shivani Saxena Last Updated: Jan 08, 2024, 04:28 PM IST

उधमपुर Railway Station : शहिद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन में ऊधमपुर का नाम जोड़ने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है क्योंकि हाल फिल्हाल में ही इसका नाम बदला गया है. जहां कल कांग्रेस द्वारा रेलवे स्टेशन पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था तो वहीं आज सोमवार को उधमपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और नौजवानों ने रेलवे स्टेशन के बाहर, स्टेशन के नाम में उधमपुर का नाम जोड़ने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है.
 
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखा गया है ये अच्छी बात है लेकिन स्टेशन के नाम से उधमपुर शब्द को ही हटा दिया है ये ठीक नही है. 

उनका कहना है कि अगर कोई भी देश-विदेश से उधमपुर आना चाहे तो गुगल मैप में उधमपुर शब्द दिखाई नही देता है जोकि सबसे बड़ी दिक्कत है. हमें शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम से उन्हें कोई भी दिक्कत नही बस स्टेशन के नाम में उधमपुर लिखा जाना चाहिए. 

प्रदर्शनकारियों ने आगे कहा कि उनकी पहचान पूरी तरह से खत्म कर दी गई है. रेलवे मैप से उधमपुर नाम ही निकाल दिया गया है. टिकट बगैरह भी एमसीटीएम के नाम से ही टिकट कटती है. इससे उन्हें आपत्ति है 

ऐसे में उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उधमपुर की पहचान उधमपुर को वापस दी जाए. प्रदर्शनकारियों ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नही की जाती तो वो सड़कों पर उतरकर कड़ा आंदोलन करेंगे.