J&K Govt. Against Terrorist: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से ताल्लुक रखने वाले आतंकियों (Terrorist In POK) पर बिजली गिरने वाली है. दरअसल, यहां से ताल्लुक रखने वाले कुछ आतंकी POK में छिपे हुए हैं. सरकार ने इन सभी के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर पुलिस के विशेष जांच दल (SIU) ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, POK में पनाह ले रहे किश्तवाड़ से ताल्लुक रखने वाले 13 आतंकवादियों की संपत्ति जब्त (Property Seize) की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने बड़े पैमान पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इन आतंकियों की संपत्तियों पर कुर्की का नोटिस पहुंचा और चिपका दिए हैं. प्रशासनिक (Administration) नोटिस के मुताबिक अगर ये आतंकी 30 दिन के भीतर कोर्ट के सामने मौजूद नहीं होते तो सरकार इनकी संपत्ति को जब्त कर लेगी. किश्तवाड़ के SSP खलील पोसवाल ने बताया कि ये 13 अधिकारी पिछले लगभग 15 सालों से फरार हैं.
ये सभी आतंकी कश्मीर में हुईं कई बड़ी वारदातों से जुड़े रहे हैं. सरकार द्वारा की जा रही इस कानूनी कार्रवाई का मकसद इन आतंकियों की गिरफ्तारी और इनकी संपत्तियों को जब्त या कुर्क करना है. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम जनता के सामने ढोल बजाकर इन आतंकियों की संपत्ति को जब्त करने का एलान किया है.
गौरतलब है कि किश्तवाड़ में आतंकवाद अपनी आखिरी सांसे ले रहा है. वहीं ये के कुछ असामाजिक तत्व यानि भटके हुए युवाओं को अतंकी संगठन भर्ती कर यहां अतंकवाद को दोबारा से जिंदा करने की कोशिश में लगे हैं. वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रदेश जांच एजेंसी (SIA) पुरी तरह से चौकन्ना हैं. इसके अलावा पुलिस ने भी अपने जिलेवार विशेष जांच इकाइयों को गठित कर आतंकियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस 13 फरार आतंकियों ने आतंकवाद से बहुत सारी रकम की उगाही की है. जिसे उन्होंने अलग-अलग संपत्तियों और अन्य चीजों में लगाया है. प्रशासन इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए उचित कदम उठा रहा है.