Pulwama Attack : पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने इस तरह दी भावभीनी श्रद्धांजलि...

Written By Shivani Saxena Last Updated: Feb 14, 2024, 10:58 AM IST

जम्मू Pulwama Attack : बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि, पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. 

उन्होंने लिखा, ' मैं पुलवामा में शहीद हुए वीर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.'

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुलवामा के शहीदों को याद किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल ने लिखा कि, पुलवामा आंतकी हमले के वीर शहीदों को शत शत न्म और विनम्र श्रद्धांजलि. भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए. देशा हमेशा ऋणी रहेगा.' 


आपको बता दें कि आज ही दिन यानि 14 फरवरी को ही पुलवामा में सेना के जवानों पर आंतकी हमला हुआ था. ये बात साल 2019 की बात है जब सेना के जवानों का काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया. इस काफिले में  78 गाड़ियां थी, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि 35 बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इसलिए इस दिन को देश में काला दिन माना जाता है. भारत ने इस हमले के 12 दिन बाद ही बदला ले लिया था. 

पुलवामा के इस आतंकी हमले को बुधवार को 5 साल पूरे हो गए हैं. इस दिन  पूरा देश पुलवामा शहीदों की शहादत को सलाम करता है.