Amrit Bharat Railway Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अमृत भारत रेलवे योजना के तहत 554 परियोजनाओं की नींव रखी

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 26, 2024, 11:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अमृत भारत रेलवे योजना के तहत  रेलवे सैक्टर के कायकल्प के लिए 554 परियोजनाओ का शिलान्यास  किया. इसके तहत सांबा जिला में आज केंद्र सरकार ने लोगो को 50 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज की नींव रखी गयी. दरअसल लोगों की पुरानी मांग को देखते हुए विजयपुर गुड़ा मोड़ रेलवे फाटक के पास 50 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज बनाने की बड़ी सौगात  विजयपुर के लोगो को दी गई है. 

प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया उद्धघाटन 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल मोड़ से इनका उदघाटन किया गया. विजयपुर के गुड़ा मोड़ में  रेलवे विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का अयोजन कर जिसका लाइव प्रसारण देखा गया कार्यक्रम में सांसद जुगल किशोर शर्मा, डीडीसी चैयरमैन केशव दत्त शर्मा , डीडीसी सदस्य शिल्पा दुबे और पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया, डीसी सांबा और रेलवे के उचाधिकारी मौजूद रहे.

लोगों की बहुत पुरानी मांग थी
जुगल किशोर शर्मा ने कहा की ये लोगो की बहुत पुरानी मांग थी जिसको हमने संसद होते हुए भी उठाया था उन्होंने कहा देश के प्रधान मंत्री ने लोगो को बड़ी सौगात दी है उन्होंने कहा ये परियोजना  एक साल में पूरी होने के बाद अब लोगो को ट्रेन आने पर रुकना नही पड़ेगा. उन्होंने कहा उत्तर वाहिनी और पुरमंडल आने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी.