Jammu and Kashmir : पुंछ स्थित धारा पंचायत के मोरबन इलाक़े के लोगों को रोड कनेक्टिविटी न होने के चलते काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है . पक्की सड़क से महरूम इलाक़े के लोग पुराने ज़माने की तरह मरीज़ों को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं .
इसी बीच इलाक़ाई लोगों ने बारिश के दौरान एक गर्भवती महिला को खाट पर लादकर सड़क तक पहुंचाया . जहां से महिला को पुंछ के ज़िला अस्पताल में ले जाया गया . जिसके बाद, लोगों ने अपने ग़ुस्से का इज़हार करते हुए कहा कि दो हज़ार आबादी वाली पंचायत पक्की सड़क से महरूम है. जिससे लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .
उन्होंने कहा कि धारा, धोटा, थापला, दीना, मोरबन के लोग पिछले कई सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि मामला बार-बार इंतेज़ामिया के ध्यान में लाया गया है लेकिन इंतेज़ामिया इस ओर ध्यान नहीं देता .
इसके अलावा, लोगों ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी परेशानी दूर नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा ..