Jammu and Kashmir: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. ऐसे में, ऊधमपुर में भी रामभक्तों ने एक बड़ी सी TV स्क्रीन पर अयोध्या के राममंदिर में रामलला के विराजमान होने वाले ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बने.
वहीं, इस मौक पर उधमपुर शहर में एक शोभा यात्रा भी निकाली गई. जिसमें बड़ी तादाद में रामभक्तों ने हिस्सा लिया. बस स्टैंड शॉप कीपर यूनियन की तरफ से निकाली गई इस यात्रा का आयोजन किया गया.
आपको बता दें कि आदर्श कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई ये शोभा यात्रा, शहर के अहम चौक चौराहों से गुज़रते हुए, बस स्टैंड पर जाकर ख़त्म हुई.
इस दौरान, बस स्टैंड पर LED स्क्रीन पर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का लाइव टेलिकास्ट दिखाया गया. जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.
आपको बता दें कि आज पूरा उधमपुर राम भक्ति में मगन है. इस मौके पर शहर के सभी अहम रास्तों को फूल मालाओं से सजाया गया...