Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सरहदी इलाके के दूर दराज के गांव में रहने वाले लोगों को पीने का साफ पानी मिले, इसके मद्देनजर प्रदेश प्रशासन जल जीवन मिशन के तहत इन इलाकों पर खासा ध्यान दे रहा है.
बता दें कि मेंढर सब डिवीजन का थेरपुर गांव भी इन्हीं इलाकों में शामिल था, जहां लंबे अर्से से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे. उनकी परेशानियों को देखते हुए गांव में वाटर सप्लाई स्कीम की शुरूआत की गई है.
गौरतलब है कि तकरीबन तेरह लाख रूपये से शुरू हुई इस स्कीम का बुधवार को डिप्टी कमिश्नर यासीन एम चौधरी और डीडीसी के वाइस चेयरमैन अशफाक अहमद चौधरी ने उद्घाटन किया.