Helicopter Service : अब सस्ती हेलीकॉप्टर सर्विस का लुत्फ उठा सकेगी आम जनता !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 23, 2025, 01:23 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सर्विस का गुरूवार को कामयाब ट्रायल किया गया. यह ट्रायल ओपी हिल स्टेडियम और चिल्ड्रन पार्क लोकेशन पर आयोजित किया गया. जिसमें मेंढर के SDM इमरान रशीद, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. 

SDM मेंढर इमरान रशीद ने जानकारी देते हुए कहा कि इस हेलीकॉप्टर सर्विस को जल्द ही आम जनता और इमरजेंसी जैसी स्थितियों में उपयोग के लिए शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह सर्विस सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को हवाई परिवहन की सुविधा मिलेगी.

ट्रायल के दौरान, आई टीम ने हेलीपैड और अन्य तकनीकी जरूरतों का निरीक्षण किया. टीम ने कुछ सुधारों की भी बात कही, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि हेली सेवा शुरू होने से क्षेत्र में विकास के नए अवसर खुलेंगे और लोगों की परिवहन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा.

मेंढर के SDM इमरान रशीद  ने कहा, "इस हेलीकॉप्टर सर्विस की शुरुआत के बाद, लोगों को इंमरजेंसी और अन्य जरूरत के हालात में फौरन ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सकेगी. जिसमें, सरकारी सब्सिडी के कारण इसके खर्च में भी भारी कमी आएगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सर्विस का फायदा उठा सकें."