Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, इंडियन आर्मी और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सुरनकोट इलाके से आतंकी संगठन गज़नबी फोर्स के दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से हथगोले (हैंड ग्रेनेड) भी बरामद किए गए हैं, जिसने संभावित हमलों की साजिश को नाकाम कर दिया है.
वहीं, इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए, जम्मू के ADGP आनंद जैन ने शनिवार को पुंछ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उनके साथ रोमियो फोर्स के ब्रिगेड कमांडर एम. पी. सिंह और राजोरी-पुंछ के डीआईजी तेजिंदर सिंह भी मौजूद रहे. ADGP आनंद जैन ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया और इसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को धर दबोचा.
ADGP आनंद जैन ने कहा कि ये आतंकी स्थानीय नेटवर्क से जुड़े हुए थे और क्षेत्र में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसके अलावा, हैंड ग्रेनेड बरामद होने से यह साफ है कि वे घातक हमलों की योजना बना रहे थे, जिसे वक्त रहते नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने, सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण जीत बताया...
गौरतलब है कि पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ जारी है. ताकि उनके अन्य सहयोगियों और इस साजिश के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके...