Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने बस अड्डे पर ज़िला प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दो दिन पहले मेंढर के बस अड्डे का ऑकशन हुआ, जिसके बाद से नए ठेकेदार के ज़रिए मनमानी कर ज़्यादा फीस वसूली जा रही है .
वहीं, ड्राईवरों का कहना है कि अड्डा पर्ची पहले 20 रूपए थी और अब 50 से 80 रूपए तक वसूले जा रहे हैं . ऐसे में, ट्रांस्पोर्टरों ने ज़िला इंतेज़ामिया से मामले में मदाख़लत की अपील की है और अड्डा पर्ची के किराए को घटाने की मांग उठाई है .
वहीं इस दौरान, बस अड्डे पर पहुंचे SHO मेंढर ने ट्रांस्पोर्टरों से बात कर उन्हे यक़ीन दिलाया कि अफ़सरान के सामने इस मामले को रखा जाएगा .