Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ स्थित पोठा बाईपास इलाके में गुरुवार शाम सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना (16 RR) तथा CRPF की 38वीं बटालियन ने ज्वाइंट नाका ऑपरेशन में एक आतंकी सहयोगी पकड़ा है.
बता दें कि तलाशी के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने सुरनकोट की ओर से आ रहे, एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. जिसके बाद, सुरक्षा बलों को देखते ही संदिग्ध ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.
पकड़े गए शख़्स के पास से एक नीले रंग का बैग बरामद किया गया. जिसमें तीन HE 36 ग्रेनेड, विस्फोटक सामग्री और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं हैं.
वहीं, पुलिस की शुरूआती जांच में शख़्स की पहचान मोहम्मद शबीर के तौर पर हुई है. जोकि नौशेरा के दरियाला इलाके से ताल्लुक रखता है. सुरक्षाबलों की जांच में यह भी सामने आया कि शबीर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) स्थित आतंकी हैंडलर अज़ीम खान उर्फ मुदीर के संपर्क में था. जिसने उसे, सुरनकोट कस्बे से हथियारों की इस खेप को इकट्ठा करने के ऑर्डर दिए थे.
गौरतल है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही, इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है...