Poonch Attack : पुंछ में आतंकी हमले के बाद, शक की बिनाह पर 6 गिरफ्तार...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 05, 2024, 12:59 PM IST

Jammu and Kashmir : पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है. जबकि 4 अन्य जवान ज़ख़्मी हुए हैं. आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में जबरदस्त सर्च ऑपरेशन जारी है. 

वहीं, इस मामले में 6 स्थानीय लोगों को शक की बुनियाद पर हिरासत में लिया गया है. सिक्योरिटी फोर्सेज़ के ज़रिए इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि शनिवार शाम को हुए इस हमले में 5 जवान ज़ख़्मी हो गए थे. ज़ख़्मी जवानों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया. 

बता दें कि आतंकियों ने वायुसेना के एक काफिले पर गोलीबारी की थी. जिसके बाद, सेना और पुलिस की टुकड़ियां मौक़ा ए वारदात पर भेजी गईं हैं. 

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय यूनिट ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इसके साथ एयरफोर्स की गाड़ियों को शाहसितार के पास के एयरबेस के अंदर महफ़ूज़ पहुंचाया गया. इसके अलावा, मौक़ा ए वारदात पर इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ स्पेशल फोर्स को भी तैनात किया गया है. 

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान, इस साज़िश में शामिल आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं. साथ ही जम्मू पुंछ हाईवे पर भी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान नाका लगाकर आने जाने वाली हर गाड़ी की तलाशी ले रहे हैं. 

आपको बता दें, हमले के बाद पुंछ समेत जम्मू कश्मीर के सेंसिटिव इलाकों में सिक्योरिटी फोर्सेज़ की तैनाती बढ़ा दी गई है. वहीं, पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है.