Sachin Pilot : सचिन पायलट ने सुरनकोट की चुनावी रैली में भाजपा पर साधा निशाना, शाहनवाज चौधरी के लिए मांगे वोट !

Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 18, 2024, 04:43 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में तकरीबन 10 सालों बाद असेंबली चुनाव हो रहे हैं. घाटी की कुल 90 सीटों पर होने वाला चुनाव तीन फेज़ों में पूरा किया जाना है. घाटी में बुधवार को पहले फेज़ की वोटिंग है. वहीं, दूसरे फेज़ में 25 सितंबर को होने वाले मतदान को लेकर, कांग्रेस का चुनाव प्रचार जारी है. 

दरअसल, बुधवार को जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने सुरनकोट विधानसभा के मरहोट इलाके में जनसभा का आयोजन किया. जिसमें, कांग्रेस के सीनियर लीडर और स्टार प्रचारक सचिन पायलट शामिल हुए... 

कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साझा उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज चौधरी ने जनसभा की अध्यक्षता की, जबकि सचिन पायलट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करत हुए, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति को रोकने के लिए लोगों को राहुल गांधी की "मोहब्बत की दुकान" को समर्थन देना चाहिए और शाहनवाज चौधरी को जिताना चाहिए.

सचिन पायलट ने जनता से निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर जनता से कहा कि ऐसे उम्मीदवारों को दिया गया हर वोट अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को जाएगा. उन्होंने इस चुनाव को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम बताते हुए कहा कि यह यात्रा ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की नींव है. इसके अलावा, सचिन पायलट ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर को फिर से स्टेटहुड का दर्जा सम्मानपूर्वक बहाल किया जाएगा.