Jammu and Kashmir : पुंछ में सेना का एक्शन जारी है. सिक्योरिटी फोर्सेज़ के साथ-साथ तमाम एजेंसियां इस सर्च ऑपरेशन में काम कर रही हैं. पुंछ के चप्पे चप्पे पर दहशतगर्दों की तलाश में निगरानी की जा रही है.
वहीं, सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम घात लगाकर, एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की ओर से किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया. चार अन्य ज़ख़्मी हैं.
बता दें कि आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों में से एक को निशाना बनाकर, अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं. आतंकी हमले के बाद, सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही, सेना को मिली खूफिया जानकारी के मुताबिक कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि ये तमाम आरोपी दहशतगर्दों के मददगार हैं.
इसके अलावा, सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने पुंछ के आसपास के तमाम इलाकों में ऑपरेशन को तेज़ कर दिया है . बता दें कि सेना ने अपने इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक, सेना ने 4 आतंकियों को घेर लिया गया है . खबर के मुताबिक, पुंछ हमले में दहशतगर्दों ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया था, उनका भी खुलासा हुआ है.
मेड इन चाइना हथियारों के साथ आतंकी? अमेरिका में बनी M-4 रायफ़ल का इस्तेमाल?
सूत्रों के मुताबिक पुंछ अटैक में दहशतगर्दों ने जिन रायफल्स का इस्तेमाल किया है वो M-4 रायफल हो सकती हैं . बता दें कि ये रायफल अमेरिका में बनाई जाती है. इसके अलावा चीनी स्टील गोलियों के साथ साथ AK- 47 का भी इस्तेमाल कर काफिले को निशाना गया था.
वहीं, सूत्रों की माने तो हमले में शामिल 4 दहशतगर्दों का कनेक्शन लश्कर-ए-तैय्यबा या जैश-ए-मोहम्मद के साथ हो सकता है...