SDM Order : रात के वक्त जंगल जाने पर पाबंदी, मेंढर प्रशासन ने जारी किया नया आदेश !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 02, 2024, 01:05 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर के SDM कामरान रशीद ने नए आदेश जारी किए हैं. दरअसल, SDM कामरान रशीद द्वारा जारी किए गए ऑर्डर के मुताबिक, रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक जंगल में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. 

गौरतलब है कि ऑर्डर में सरहदी इलाके के में जंगलों के पास बहुत से लोग रहते हैं. जोकि रात के वक़्त ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से फौज की वर्दी और अन्य सामान जैसे- ब्लैंकेट और चद्दर लेकर जंगलों के पास निकलते हैं. ऐसा करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी. 

SDM के ऑर्डर में कहा गया है कि सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं. प्रशासन ने अपने ऑर्डर में साफ कह दिया है कि बिना पुलिस और फौज को इत्तेला दिए या उन की इजाज़त के बिना कोई अगर जंगल में इस तरह के लिबास में गया तो उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है...