Mendhar Traffic Solution : मेंढर में ट्रैफ़िक निज़ाम की बेहतरी पर SDM और व्यापार मंडल की मीटिंग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 28, 2024, 07:09 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मेंढर सब-डिविजन में शनिवार को SDM मेंढर इमरान रशीद की अध्यक्षता में एक अहम मीटिंग हुई. इस बैठक में व्यापार मंडल के नुमाइंदे और इंतज़ामी अफ़सरान ने बाज़ार में ग़ैरक़ानूनी क़ब्ज़े और ट्रैफिक जाम जैसे मुद्दों पर बातचीत की...

एसडीएम ने बाजार में दुकानदारों की तरफ़ से सड़कों पर सामान फैलाकर किए गए क़ब्ज़े को सीरियस इशू क़रार दिया. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और इमरजेंसी की हालात में गाड़ियों को यहां से गुज़रने में परेशानी होती है...

इसके अलावा, बैठक में बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम और गाड़ियों की एंट्री को कंट्रोल करने के तरीक़ों पर भी बातचीत की. SDM ने व्यापार मंडल से इन मुद्दों का हल निकालने पर ज़ोर दिया. मीटिंग के दौरान, व्यापार मंडल ने भरोसा दिलाया कि इस मामले को जल्द हल कर लिया जाएगा...

व्यापार मंडल ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि अतिक्रमण और ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं को सुलझाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. बैठक में एसडीएम के साथ थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

क्या बोले व्यापार मंडल के मेंबर ?

व्यापार मंडल के मेंबर बलराम शर्मा ने कहते हैं, बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान लगाने की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो जाता है. जिससे, इमरजेंसी के हालात में गाड़ियां भी नहीं निकल सकती. कई बार ऐसा हुए है, जब बाजार में आग लगी और फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाईं. इसी के साथ, हम सभी दुकानदार भाईयों से अपील करते हैं कि कोई भी दुकान के बाहर अपना सामान न लगाए...

मोहम्मद शफीक ने कहा कि बाजार में आने वाले खरीददार अपनी प्राइवेट गाड़ियों को पार्किंग में खड़ी करें. क्योंकि बाजार में इन गाड़ियों की वजह से ट्रैफिक जाम होता है. सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल होता है. लोगों से अपील है कि वे अपनी प्राइवेट गाड़ियों को बाजार में न लाएं. वरना हम इन गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस के जरिए उठवाकर कड़ी कार्रवाई करेंगे...