Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले की सुरनकोट तहसील के लसाना और आसपास के इलाक़ों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार चौथे दिन भी जारी है. यह अभियान उन आतंकियों की तलाश में चलाया जा रहा है जिन्होंने चार दिन पहले सेना की एम्बुश पार्टी पर अचानक हमला कर दिया था और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे.
इंडियन ऑर्मी की रोमियो फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और घर-घर तलाशी ली जा रही है. साथ ही आसपास के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में भी तलाशी अभियान को तेज़ कर दिया गया है ताकि आतंकियों के छिपने के किसी भी ठिकाने को ढूंढा जा सके.
इस बीच, जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) भीम सैन तूती ने गुरुवार को सुरनकोट का दौरा किया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर सेना और पुलिस अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की और ऑपरेशन की स्थिति का जायज़ा लिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षाबलों को ऑर्डर दिया कि वे सतर्क रहें और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें.
IGP तूती ने यह भी कहा कि स्थानीय लोग अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी दें. लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की चूक से बड़ा नुकसान हो सकता है.
फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षाबल आतंकियों की धरपकड़ के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके.