Pulastya River Accident : पुंछ की पुलस्त्य नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, लापता लोगों की तलाश जारी... 

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 01, 2025, 01:12 PM IST

Jammu and Kashmir : पुंछ जिले के कलाई इलाके में तीन दिन पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ. गुरूवार देर रात, एक जाइलो (Mahindra Xylo) वाहन पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गया और पुलस्त्य नदी में जा गिरा.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, गाड़ी से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, एक नवजात शिशु सहित पांच लोग लापता हो गए.

वहीं, बीते शुक्रवार की देर शाम, खनेतर गांव के पास नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान एक महिला का शव भी मिला. पुलिस और SDRF की टीमें अन्य लापता लोगों की खोज में लगातार जुटी हैं.

यह हादसा स्थानीय समुदाय के लिए चिंता का मुद्दा बन गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने इलाके के लोगों से धैर्य बनाए रखने और बचाव दल के साथ सहयोग करने की अपील की है.