Terrorist Hideout Busted : मेंढर में आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़, सुरक्षाबलों को मिला गोला-बारूद !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 29, 2024, 12:06 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने पर रेड की है. सर्च ऑपरेशन के दौरान, दो IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, आज सुबह मेंढर में छाजला पुल के नीचे एक संदिग्ध वस्तु देखे जाने की सूचना मिली. जिसके के बाद, सुरक्षाबलों द्वारा फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी गयी. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

तलाशी अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों को दो IED, एक किलोग्राम से अधिक वजन का RDX जैसा विस्फोटक पदार्थ, एक बैटरी, दो कंबल और कुछ खाने-पीने की चीजें मिलीं...

.

वहीं, आज इस पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके चलते पुंछ-मेंढर रोड को बंद कर दिया गया है.

सुरक्षा बलों ने इस बरामदगी को एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि यह आतंकियों द्वारा संभावित हमले की योजना का हिस्सा हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच जारी है, और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में जुड़े लोगों की पहचान करने और उनके इरादों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही हैं...