Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर तहसील में भारतीय सेना द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ है. इस टूर्नामेंट में मेंढर सब-डिविजन की 19 टीमों ने भाग लिया. वहीं, फाइनल मुकाबला जट्ट 11 और एमसीसी के बीच खेला गया. जिसमें एमसीसी ने 3 विकेटों रहते इस मुकाबले को जीत लिया.
सेना की ओर से विजेता टीम MCC को 20,000 रुपये का नकद इनाम और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि रनर-अप टीम जट्ट 11 को 10,000 रुपये का नकद ईनाम दिया गया. टूर्नामेंट के आखिर में भारतीय सेना के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
भारतीय सेना की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य घाटी के नौजवानों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए जागरूक करना है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के मुताबिक, टूर्नामेंट के आयोजन से नौजवानों में न केवल खेल के प्रति जोश बढ़ा, बल्कि उन्होंने स्वास्थ्य और डिसिप्लिन के महत्व को भी समझा.
वहीं, इलाके के नौजवानों ने सेना से अपील की कि वे आने वाले वक्त में भी इसी तरह के टूर्नामेंट्स का आयोजन करे...