Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर तहसील के गुरसाई इलाके में बुधवार को एक घर में अचानक भयंकर आग लग गई, जिसमें पूरा घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है.
वहीं, आग की खबर मिलते ही लोकल पुलिस, आर्मी और इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल, यह रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है...
आग लगने की वजह पता नहीं
हालांकि, आग लगने के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह कोई शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खामी हो सकती है.
इसके अलावा, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
फिलहाल, इस हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन, जिस घर में आग लगी वह पूरा घर जलकर राख हो गया, जिसमें लाखों रुपये का सामान जल गया है...
अपडेट जारी...