PM Dialysis Scheme : पुंछ में किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री डायलिसिस स्कीम !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 27, 2024, 07:44 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के दूरदराज इलाक़े और LOC से सटे पुंछ जिले के लोगों के लिए प्रधानमंत्री डायलिसिस स्कीम एक वरदान के तौर पर साबित हो रही है. दरअसल, राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में इस स्कीम के तहत अस्पताल में बनाई गई डायलिसिस यूनिट सैंकड़ों किडनी मरीज़ों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है. 

बता दें कि पहले किडनी के मरीज़ों को डायलिसिस के लिए जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, या चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था. जिससे वक्त और पैसे की भारी बर्बादी होती थी. लेकिन अब पुंछ में ये सुविधा मिलने से मरीजों और उनके घर वालों को बड़ी राहत मिली है. इस दौरान, जिला अस्पताल की मेडिकल सुप्रिडेंटेंट, डॉ. नुसरत अल निसा ने केसर टीवी से ख़ास बातचीत की. 

बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि "हमारा स्टाफ दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटा है, और हमें खुशी है कि इस डायलिसिस यूनिट से स्थानीय लोगों को राहत मिल रही है...