Jammu and Kashmir : पुंछ जिले के सावजियां सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बारूदी सुरंग में धमाका (mine blast) हुआ है. सुरंग के विस्फोट में सेना के एक जवान की जान चली गई है.
बता दें कि माइन ब्लास्ट में शहीद होने वाला जवान सेना की 25 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात हैं. शहीद जवान की पहचान हवलदार सुबीर वी.वी. के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि यह घटना उस वक्त हुई जब जवान अपने नियमित ड्यूटी पर तैनात थे. वहीं, बारूदी सुरंग के पास से गुजरने के दौरान वह धमाके की चपेट में आ गए.
अपडेट जारी है...