Weightlifting Competition : नौजवानों को हुनरमंद बनाने के लिए आर्मी ने कराया वेट लिफ्टिंग कम्पटीशन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 16, 2024, 07:20 PM IST

Jammu and Kashmir : पुंछ ज़िले के मेंढर सब डिवीजन में इंडियन आर्मी की तरफ से वेट लिफ्टिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें सरहदी इलाक़ो और ग्रामीण इलाक़े के नौजवानों ने पूरे जोशो खरोश के साथ हिस्सा लिया...

कॉम्पटीशन का मकसद नौजवानों को सशक्त करने और स्थानीय सकाफत को बढ़ावा देने की दिशा में ये एक बड़ी पहल थी. मक़ामी नौजवानों ने फौज के इस पहल की सराहना की और ऐसे कॉम्टीशन मुस्तकबिल में भी कराने की उम्मीद ज़ाहिर की...