Jammu and Kashmir : पुंछ जिले के मेंढर में इंडियन आर्मी ने LoC बॉर्डर से सटे बलनोई गांव में एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया. भारतीय सेना द्वारा आयोजित ये कैम्प शहीद डॉ. कैप्टन अंशुमान सिंह कीर्ति की याद में लगाया था.
इस दौरान, मेंढर के स्थानीय लोगों ने बड़ी तादाद में कैम्प पहुंचकर अपना मेडिकल चेकअप कराया. कैम्प में आर्मी के डॉक्टर्स के साथ ही सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की भी खिदमात हासिल की गई थी.
वहीं, मेडिकल जांच के बाद, मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गई. इस मौके पर कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडिंग ऑफिसर (CO) भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि भारतीय सरहद का ये आखिरी गांव है. कृष्णा घाटी ब्रिगेड की ओर से इससे पहले भी स्थानीय लोगों के लिए ऐसे कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है.
इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाए जाने पर इंडियन आर्मी का शुक्रिया अदा किया. लोगों ने कहा कि इन कैम्पों से मरीजों को इलाज में काफी आसानी होती है. वहीं, कमांड ऑफिसर ने स्थानीय लोगों को भविष्य में भी इस तरह के कैम्प लगाए जाने का यकीन दिलाया.