Army Recruitment : सुरनकोट में इंडियन आर्मी के भर्ती प्रोग्राम में 20 हज़ार नौजवानों ने हिस्सा लिया...

Written By Vipul Pal Last Updated: Nov 18, 2024, 05:29 PM IST

Jammu and Kashmir : सुरनकोट तहसील में हिंदुस्तानी फौज की टेरिटोरियल बटालियन की ओर से एक भर्ती प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें 20,000 से ज़्यादा नौजवानों ने हिस्सा लिया. इसमें 350 पदों के लिए अब तक 4,000 नौजवानों ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है. 

फ़ौज की वर्दी पहनने और मुल्क की हिफ़ाज़त करने का सपना लिए भर्ती प्रोग्राम में पहुंचे, नौजवानों ने दहशतगर्दी के ख़िलाफ़ एकता का समर्थन किया. प्रोग्राम में आए नौजवानों ने कहा कि वे दुश्मनों के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे. चाहे फौज में भर्ती हों या नहीं, वो अपने इलाक़े की हिफ़ाज़त के लिए हमेशा तैनात रहेंगे. 

गौरतलब है कि सुरनकोट, दहशतगर्दी का गढ़ माना जाता था, हालांकि पिछले दो दशकों से इस इलाक़े में अमन क़ायम है. लंबे वक़्त के बाद यहां सेना की भर्ती प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. जिसमें आए नौजवानों में देशभक्ति का जज़बा देखने को मिला...